चेतना प्रकाश संवाददाता
नई दिल्ली। नोएडा स्थित सत्यम फैशन इंस्टिट्यूट (SFI) ने राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सहयोग से 6 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के अशोका होटल में एक भव्य हैंडलूम फैशन शो एवं प्रदर्शनी आयोजित की। इस ऐतिहासिक आयोजन में भारत की समृद्ध हैंडलूम विरासत और आधुनिक फैशन के सुंदर मिश्रण को प्रदर्शित किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, दिल्ली की मुख्यमंत्री सुश्री रेखा गुप्ता, जिन्होंने अपने गरिमामय उपस्थिति से न केवल कारीगरों और नवोदित डिज़ाइनरों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि हैंडलूम सेक्टर में नवाचार और नवचेतना को भी प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में SFI की चेयरपर्सन डॉ. स्नेह सिंह, सेक्रेटरी डॉ. प्रदीप गुप्ता तथा प्रिंसिपल डॉ. नीतू मल्होत्रा ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
इस फैशन शो का मुख्य आकर्षण SFI के डिजाइन छात्रों द्वारा तैयार किया गया विशेष हैंडलूम कलेक्शन था, जिसने पारंपरिक भारतीय बुनाई को समकालीन परिधानों एवं सस्टेनेबल डिज़ाइन के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। इसके साथ ही, हस्तनिर्मित आभूषण और लाइफस्टाइल उत्पादों की प्रदर्शनी ने आगंतुकों को शिल्प कला की विविधता के करीब लाया।
इस आयोजन ने भारतीय पारंपरिक हस्तशिल्पों को शैक्षणिक नवाचार एवं उद्योग से जोड़ने के सत्यम फैशन इंस्टिट्यूट के संकल्प को उजागर किया, जिससे छात्रों को प्रामाणिक अनुभव प्राप्त करने और देश की समृद्ध वस्त्र एवं हस्तकला परंपरा में भागीदारी निभाने का अवसर मिला।
शो डायरेक्टर अनुप बैनर्जी और क्रिएटिव डायरेक्टर शोमेन बैनर्जी की उच्च कुशलता और रचनात्मक निर्देशन की बदौलत इस कार्यक्रम ने एक सांस्कृतिक महोत्सव का रूप ले लिया।