सपा नेता गौरव सिंघल ने शहर की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा

चेतना प्रकाश संवाददाता


नोएडा। समाजवादी पार्टी के नोएडा महानगर सचिव गौरव सिंघल एडवोकेट के नेतृत्व में सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन और शहर की अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है ताकि मुख्यमंत्री को शहर की समस्याओं से अवगत कराकर उनका निदान कराया जा सके।

जिलाधिकारी को सौंपे पत्र में उन्होंने कहा है कि अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन पर हो रही एफआईआर व शहर की अन्य समस्याओं से वह कल नोएडा आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराना चाहते हैं। इसीलिए जिलाधिकारी से मिलकर उन्होंने मुख्यमंत्री से समय दिये जाने को कहा है ताकि मुख्यमंत्री को शहर की समस्याओं से अवगत कराकर उनका निदान कराया जा सकें।

प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ सपा नेता बाबूलाल बंसल व मनोज गोयल भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *