चेतना प्रकाश संवाददाता
गाजियाबाद। पारिवारिक समरसता का पर्व हरियाली तीज गाजियाबाद जिला कारागार अधीक्षक सीताराम शर्मा के आह्वान पर रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर द्वारा महिला बैरक जेल परिसर में महिला बंदियों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां सभी महिला कैदियों को साड़ी सूट, चूडियाँ, बिंदी आदि सामान भेंट किया गया l छोटे बच्चों को चित्रकला कॉपी, बिस्किट व शिकंजी उपहार स्वरूप दी l
कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर की अध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, सेनेटरी पैड इंसीनेटर व दो पंखे जिनका लोकार्पण श्रीमती बबीता चौहान अध्यक्ष महिला आयोग उ. प्र. के कर कमलों द्वारा पहले ही हो चुका था वो भी कारागार उपाधीक्षक विजयलक्ष्मी गुप्ता व शिवानी यादव की गरिमामयी उपस्थिति में, महिला बैरक के लिए भेंट कीl
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष वरुण शर्मा, क्लब की प्रथम महिला रुचि शर्मा, प्रीति जैन, दीप्ति जैन, राकेश शर्मा, रवि चौधरी, अमित जैन व विनय त्यागी के अतिरिक्त महिला आरक्षी व महिला बंदी नियंत्रक भी इस हर्ष की बेला में उपस्थित रहे l