चेतना प्रकाश संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। यथार्थ हॉस्पिटल ने स्पाइन और बैक पेन क्लिनिक की शुरुआत की। उद्घाटन प्रबंध निदेशक डॉ. कपिल त्यागी और सीओओ डॉ. सुनील बलियान ने किया। इस अवसर पर अस्पताल की न्यूरो साइंसेज़ टीम भी मौजूद रही।
यह क्लिनिक खासतौर पर उन मरीजों के लिए है जो लंबे समय से पीठ दर्द, कमर दर्द या रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां मरीजों को आधुनिक तकनीक और अनुभवी डॉक्टरों की देखरेख में बेहतर इलाज मिलेगा। क्लिनिक का संचालन विशेषज्ञ डॉक्टर – डॉ. सुमित गोयल, डॉ. राहुल शर्मा और डॉ. अक्षय शिरोडकर – करेंगे, जिन्हें न्यूरोसर्जरी, स्पाइन सर्जरी और पेन मैनेजमेंट में गहरा अनुभव है।
लॉन्चिंग अवसर पर अस्पताल ने मरीजों के लिए 20% की छूट की घोषणा की है। यह छूट ओपीडी कंसल्टेशन और विभिन्न जांचों (MRI व DEXA स्कैन सहित) पर मिलेगी।
इस मौके पर डॉ. कपिल त्यागी ने कहा कि पीठ दर्द और रीढ़ की हड्डी की समस्याएँ आजकल बहुत आम हो गई हैं और अक्सर लोग इन्हें नज़रअंदाज़ कर देते हैं। इस क्लिनिक के माध्यम से अस्पताल मरीजों को आधुनिक और सुरक्षित इलाज उपलब्ध कराएगा। वहीं डॉ. सुनील बलियान ने बताया कि इस पहल से यथार्थ हॉस्पिटल की विशेष सेवाओं में एक और नया अध्याय जुड़ गया है और अब ग्रेटर नोएडा के लोगों को दूर जाने की जरूरत नहीं होगी।