भगवान राम की लीला देखने का जिन लोगों को सौभाग्य मिलता है वह सौभाग्यशाली होते हैं: नवाब सिंह नागर

चेतना प्रकाश संवाददाता
नोएडा। श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी सेक्टर 46 के द्वारा शनिवार को रामलीला से पहले गणेश पूजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूर्व विधायक विमला बाथम मौजूद रहे।

इस अवसर पर रामलीला में आए लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने कहा कि भगवान श्री राम की रामलीला देखने का सौभाग्य उन्हीं लोगों को मिलता है, जो सौभाग्यशाली होते हैं। उन्हें भी भगवान राम की लीला देखने का अवसर मिला, उन्होंने कहा कि भगवान नाम लीला में धाम जीवन के उधार के माध्यम शास्त्रों में बताए गए हैं, उन्हीं की रामलीला देखने का मौका मिल रहा है, उन्होंने रामलीला का मंचन करने वाले आयोजक समिति का आभार प्रकट किया।

नोएडा की पूर्व विधायक एवं महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष विमला बाथम ने भी रामलीला के संबंध में कहा कि रामलीला एक ऐसा माध्यम है जिसे प्रत्येक परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है।
इस अवसर पर स्वागत अध्यक्ष नवीन सोनी, एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार सिंह, डिप्टी एसपी सुदेश गुप्ता, डिप्टी एसपी राजीव गुप्ता,
के अलावा अति विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता, टी सी गॉड महानगर अध्यक्ष नोएडा हिंदू युवा वाहिनी, नरेंद्र चोपड़ा अध्यक्ष जनशक्ति सेवा समिति के अलावा धर्मेंद्र चौहान, समाजसेवी आजाद भाटी, विनोद त्यागी, विनोद शर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, एनसी त्यागी, नरेश शर्मा, राजेंद्र अवाना, संजीव गुप्ता, वीरेंद्र मेहता विनीत मेहता, एडवोकेट राजीव त्यागी, डॉ वी के गुप्ता, महासचिव समाजवादी पार्टी विकास यादव, विक्रम राठौर, दिनेश भाटी, अमित त्यागी, राजीव अग्रवाल, भूषण शर्मा आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर रामलीला देखने आए लोगों और मुख्य अतिथि का रामलीला के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल और उनकी टीम ने आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर पंडित कृष्ण स्वामी ने सफल रामलीला का मंचन करते हुए महाराजा दशरथ द्वारा गुरु वशिष्ट जी से परामर्श करके राज्याभिषेक की घोषणा करना नगर वासियों का नृत्य करना एवं केकेई का कोप भवन में जाना एवं दशरथ जी से राम के लिए वनवास एवं भारत के लिए राज्य मांगना के अलावा राम जी का वन गमन ,माता सीता ,लक्ष्मण, प्रभु राम, सुमंत जी के साथ वन को प्रस्थान करना ,रास्ते में गंगा पार करते हुए केवट की मुलाकात भरत जी का अयोध्या आना और राम जी को मनाने के लिए चित्रकूट आना प्रभु राम जी का चित्रकूट छोड़कर दंडक वन जाना लीला का सफल मंचन किया गया।

इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल प्रिया गोल्ड,
वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन, पूनम सिंह, अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, महासचिव गिर्राज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कृष्णस्वामी, संजय गोयल, आलोक गुप्ता, गौरव कुमार, रामवीर यादव, अशोक गोयल, विकास बंसल, सुशील अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, सुशील कुमार सिंघल, पीयूष गोयल, कार्तिक मिश्रा, राहुल गुप्ता, राजेश सिंघल, अनुज गुप्ता, डॉ एसपी जैन, संजय सिंघल नरेश गोयल विपिन सिंगल सुधाकर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *