सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट में मिस SFI 2025 का भव्य आयोजन – तय आत्मविश्वास, प्रतिभा और सशक्तिकरण का अद्भुत संगम

चेतना प्रकाश संवाददाता


नोएडा। सत्यम फ़ैशन इंस्टीट्यूट (SFI), देश के प्रमुख डिज़ाइन संस्थानों में से एक, जो SNDT विमेंस यूनिवर्सिटी, मुंबई से संबद्ध है और AICTE द्वारा अनुमोदित बी.डिज़ाइन एवं एम.डिज़ाइन कोर्स संचालित करता है, ने अपने बहुप्रतीक्षित मिस SFI 2025 का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन रचनात्मकता, व्यक्तित्व और महिला सशक्तिकरण का अद्भुत संगम रहा। रंगीन और ऊर्जा से भरपूर SFI कैंपस में आयोजित इस कार्यक्रम में 2025 बैच की छात्राओं ने विभिन्न राउंड्स में भाग लिया, जिनमें पेरेंट्स वॉक विद मिस SFI और टैलेंट राउंड प्रमुख रहे। हर राउंड को प्रतिभागियों की गरिमा, रचनात्मकता और बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करने के लिए डिज़ाइन किया गया था, जिससे यह केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता न रहकर समग्र विकास का उत्सव बन गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फैशन डिज़ाइनर सुमन पाठक, फ़ैशन मीडिया जगत के वरिष्ठ कृष्ण तिवारी और सुश्री सपना तिवारी तथा टूरिज़्म इंटरनेशनल ऑफ़ इंडिया की विजेता व प्रसिद्ध फ़ैशन मॉडल सुश्री सागरिका तलवार शामिल हुईं। उनके प्रोत्साहन भरे शब्दों ने प्रतिभागियों को अपने सपनों को जुनून और दृढ़ता के साथ पूरा करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई चेयरपर्सन डॉ. स्नेह सिंह, सचिव सीए डॉ. प्रदीप गुप्ता, एवं प्रतिष्ठित प्राचार्या डॉ. नीतू मल्होत्रा ने। उन्होंने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और प्रतिभा की सराहना की।
विजेताओं की घोषणा कई श्रेणियों में की गई:
• मिस SFI 2025 Mithika –बी.डिज़ाइन]

* PGDFD श्रेणी विजेता – [Kajal] 

* वन-ईयर सर्टिफिकेट प्रोग्राम विजेता – Pallavi


इसके अतिरिक्त मिस बेस्ट ड्रेस्ड, मिस बेस्ट स्माइल और मिस बेस्ट वॉक जैसे विशेष खिताब भी दिए गए।

इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. नीतू मल्होत्रा ने कहा कि मिस SFI केवल सुंदरता का मंच नहीं है। यह युवा छात्राओं को अपनी पहचान अपनाने, अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और आत्मविश्वास के साथ दुनिया में कदम रखने के लिए सशक्त बनाने का अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *