चेतना प्रकाश संवाददाता
नोएडा। सत्यम फैशन इंस्टिट्यूट, नोएडा में चल रहे नेशनल क्राफ्ट कार्निवल 2025 के दूसरे दिन पूरे परिसर में कला, संगीत और नृत्य की गूंज सुनाई दी। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नृत्य-संगीत प्रतियोगिताओं ने दर्शकों को भारतीय परंपरा और आधुनिक अभिव्यक्ति के अद्भुत संगम का अनुभव कराया।
दिन का मुख्य आकर्षण रहा सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न संस्थानों से आए प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। पारंपरिक लोक नृत्यों से लेकर समकालीन फ्यूज़न परफॉर्मेंस तक, मंच विविधता और रचनात्मकता से सराबोर रहा।
इस विशेष अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन डॉ. स्नेह सिंह ने विभिन्न संस्थानों के वरिष्ठ सदस्यों और शिक्षाविदों को “चेतना अवॉर्ड्स” से सम्मानित किया। सम्मानित अतिथियों में शामिल थीं — डॉ. बिनीता अग्रवाल, प्राचार्या, सत्यम कॉलेज ऑफ एजुकेशन (SCE); डॉ. नीतू मल्होत्रा, प्राचार्या, सत्यम फैशन इंस्टिट्यूट (SFI); सुश्री नेहा अग्रवाल, एचओडी (अकादमिक्स) एवं बीए, बीकॉम, बीएससी, SCE; सुश्री प्रीति गोयल, इंडस्ट्री हेड एवं IQAC सेल कोऑर्डिनेटर, SCE; डॉ. एम. आलम, डीन, स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (SJMC); एवं डॉ. प्रियंका सरकार, एचओडी, स्कूल ऑफ सोशल जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (SSJMC)।
प्राचार्या डॉ. नीतू मल्होत्रा ने भी छात्रों के उत्साह और सृजनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि, “क्राफ्ट कार्निवल 2025 छात्रों को पारंपरिक कला और आधुनिक डिज़ाइन की दुनिया से जोड़ने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है, जो उन्हें उद्योग के भविष्य के लिए तैयार करता है।”
सांस्कृतिक दिवस के साथ-साथ पूरे परिसर में लगी क्राफ्ट एग्ज़िबिशन ने भी आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया, जहाँ छात्रों के हस्तनिर्मित उत्पादों, टेक्सटाइल डिज़ाइनों और पर्यावरण अनुकूल क्राफ्ट्स ने सभी को प्रभावित किया।
सत्यम फैशन इंस्टिट्यूट का नेशनल क्राफ्ट कार्निवल 2025 न केवल कला और संस्कृति का उत्सव है, बल्कि यह युवाओं को अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और नवाचार के माध्यम से भारत की शिल्प विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम बन गया है।