बी आई टी नोएडा में आरोहण 2025 का भव्य आयोजन समाचार पत्रिका” – बीआईटी फ्यूजन का विमोचन

चेतना प्रकाश संवाददाता
नोएडा। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान नोएडा में आज नए सत्र का विधिवत शुभारंभ “स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम” आरोहण 2025 आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में संस्थान की प्राध्यापिका रचना प्रतीक ने संस्थान की गौरवमय इतिहास, शैक्षणिक परंपरा एवं उपलब्धियों के विषय में विद्यार्थियों को बताया।

शैक्षणिक कार्य प्रभारी सीमा शर्मा ने विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के नियमों एवं उनसे सम्बंधित आवश्यक सूचनाओं को विद्यार्थियों से सांझा किया।

संस्थान के निदेशक डॉ अभिनव कुमार शांडिल्य ने अपने वक्तव्य में संस्थान की ऐतिहासिक पृष्टभूमि, लक्ष्यों आदि के विषय में अवगत कराते हुए कहा बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान ने 70 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र अनेक प्रतिमान स्थापित किए हैं और आज भी हम उच्च गुणवत्ता के पेशेवरों का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस अवसर पर संस्थान द्वारा भवन संरचना के कायाकल्प एवं विस्तार के विषय में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता संस्थान के 2007 के पूर्व छात्र वॉइलेट कंपनी के संस्थापक एवं लाइफ इंडेक्स सह-संस्थापक एवं मुख्य विपणन अधिकारी शांतनु दुबे ने संस्थान में बिताए अपने स्वर्णिम दिनों को याद करते हुए बताया कि उनके व्यावसायिक जीवन में अध्यापकों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा के साथ अपने व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए उससे संबंधित गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए। अच्छे महाविद्यालय अच्छी इमारतों से नहीं अच्छे प्राध्यापकों से बनते हैं जहां उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दी जाती है। आज के प्रतिस्पर्धी युग में जहां आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं अन्य तकनीकों के कारण नौकरियां सीमित होती जा रही हैं वहाँ विद्यार्थियों को न केवल नई निपुणताओं को सीखने पर अपितु उद्यम विकास पर भी ध्यान देना चाहिए।

इस अवसर पर संस्थान के छःमाही “समाचार पत्रिका” – बीआईटी फ्यूजन का विमोचन भी किया गया। पत्रिका के सम्पादकों डॉ चारु वाही, प्रीती बजाज डॉ निकेत मेहता एवं रूपेन कुमार ने बताया कि इस पत्रिका में संस्थान की स्प्रिंग 2025 सत्र की उपलब्धियाँ जैसे प्राध्यापकों द्वारा शोध प्रकाशन, सर्वश्रेष्ठ शोध-पत्र पुरस्कार, पेटेंट आदि के अतिरिक्त संस्थान की सामाजिक कार्यों में भागीदारी, पूर्व छात्रों के यादगार अनुभव, विद्यार्थियों की नियुक्ति, एवं अन्य शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधयों इत्यादि को शामिल किया गया है। कार्यक्रम का संयोजन विद्यार्थियों अभिनव एवं श्रेया ने किया जिसमें विद्यार्थयों हांशिका, मानसी, पूर्णिमा, अंशिका, शाश्वत एवं श्रेयांश आदि ने सहयोग किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्र एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *