सपा ने डॉ लोहिया की पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि,उनके पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प

चेतना प्रकाश संवाददाता
नोएडा। सेक्टर 53 स्थित सपा नोएडा महानगर कैंप कार्यालय पर समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की 58 वीं पुण्यतिथि, महानगर महासचिव विकास यादव के नेतृत्व में मनाई गई। महासचिव विकास यादव ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया के रास्ते पर चलकर ही समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने गरीबों शोषित और पिछड़ों के अधिकार के लिए जीवन भर संघर्ष किया। वरिष्ठ नेता जयवीर बाबा व वीरपाल प्रधान ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में उन्होंने अहम योगदान दिया। कई बार उन्हें जेल भी भेजा गया। गोवा मुक्ति आंदोलन भी डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की देन थी।

मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव उनको अपना गुरु मानते थे। उन्होंने दाम बांधो वेतन बांधों का नारा दिया था। आज वर्तमान सरकार को उनके नीतियों पर चलना चाहिए। लोहिया नर नारी समानता और गरीब अमीर के लिए एक समान शिक्षा के लिए संघर्ष करते रहे।

लोकेश यादव व सोनू त्यागी ने कहा कि डॉक्टर लोहिया को समाजवाद का जनक बताते हुए कहा कि गैर कॉन्ग्रेस वाद का नारा देते हुए समाजवादी लोहिया वाहिनी की उन्होंने नींव रखी थी। राणा मुखर्जी ने कहा कि डॉक्टर लोहिया हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा का गौरव दिलाना चाहते थे। सामाजिक न्याय और समानता के वह पक्षधर रहे।

श्रद्धांजलि देने वालों में
महासचिव विकास यादव, मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव, राम सहेली, वीरपाल प्रधान, लोकेश यादव, रणधीर चौधरी, जयवीर बाबा, मोहित यादव, राणा मुखर्जी, कृपा शंकर यादव, सोनू त्यागी, नीरज चौटाला, विनोद कुमार, विपिन चौहान, वीर बहादुर, अनेक सिंह, ऋषि चौहान, ओमपाल सिंह, कमल गौतम, हरेंद्र जीत सिंह, सिकंदर पासवान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *