चेतना प्रकाश संवाददाता
गौतमबुद्धनगर। प्रदेश के शिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित एवं विपणन हेतु “उत्तर प्रदेश इण्टरनेशनल ट्रेड शो–2025” की तर्ज पर “यू०पी० ट्रेड शो–स्वदेशी मेला 2025” का आयोजन नोएडा हाट, सेक्टर-33ए नोएडा में किया जा रहा है। यह मेला 9 से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगा।
उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने बताया कि इस 10 दिवसीय मेले का उद्घाटन समारोह 10 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:30 बजे राज्यमंत्री (ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग), उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर सोमेंद्र तोमर के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा।
मेले में जनपद गौतमबुद्ध नगर के “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP)” के अंतर्गत रेडीमेड गारमेंट्स एवं टेक्सटाइल उत्पादों सहित प्रदेश के हस्तशिल्प, हथकरघा, माटी कला एवं अन्य स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा। मेले का उद्देश्य प्रदेश के पारंपरिक एवं स्थानीय उत्पादों को दिवाली के पर्व के अवसर पर आम जनमानस तक पहुँचाना तथा स्वदेशी उद्योगों को सशक्त बनाना है।
जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिकाधिक संख्या में मेले में प्रतिभाग कर स्वदेशी वस्तुओं के क्रय द्वारा स्थानीय शिल्पियों एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित करें तथा जी०एस०टी० दरों में कमी का लाभ उठाएं।