अनुज गोयल कालेज आफ दा में शिक्षक दिवस मनाया गया

चेतना प्रकाश संवाददाता गाजियाबाद। अनुज गोयल कॉलेज ऑफ लाँ, भोजपुर, मोदीनगर, गाजियाबाद में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।

मुख्य संरक्षिका श्रीमती माया गोयल, अध्यक्ष सीए (डा०) अनुज गोयल, संस्थान की डायरेक्टर डा० पूनम गोयल व अन्य पदाधिकारियों ने मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके वन्दना की। सीए (डा०) अनुज गोयल ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारे देश के दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षक डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती के उपलक्ष्य में यह शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान करने के लिए है।

डायरेक्टर डा० पूनम गोयल ने कहा कि यह दिन शिक्षकों के अमूल्य योगदान और समाज में उनके समर्पण को सम्मानित करने के लिए है।

प्रसिद्व एडवोकेट व ट्रस्टी अमन गोयल ने कहा कि शिक्षक हमारे व्यक्तित्व को गढने, चरित्र निर्माण करने और मूल्यों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। डा० पूनम गोयल ने सभी शिक्षकों को शॉल, स्मृति चिहृन व तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया।

विधि विभाग की अध्यक्ष सुश्री अन्जु चौधरी ने कहा कि शिक्षक सामाजिक प्रगति और भविष्य की पीढी के सुरक्षित भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। 1962 में यह परम्परा शुरू हुई और शिक्षक डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाए जाने लगा। डा० पंकज, डा० मधु, प्रदीप तोमर ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।

विधि विभाग के छात्र व छात्राओ में राकिब अली चौघान, भावना, मन्तशा, हिमानी, हिमाशी सक्सेना, शिवनी, लवकुश ने अपनी प्रस्तुति दी। शिक्षकों ने सभी छात्रों को आर्शीवाद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *