चेतना प्रकाश संवाददाता
नोएडा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज अंतर्राष्ट्रीय वैश्य संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय अग्रवाल एवं समस्त टीम को अपने निवास पर बुलाकर सम्मेलन सफल होने की शुभकामनाएं दी।
अंतराष्ट्रीय वैश्य संगठन के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कार्यक्रम में आना निश्चित था लेकिन व्यस्तताओं के चलते ऐन वक्त पर उनका नोएडा आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया था। लेकिन उन्होंने आज अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन की पूरी टीम को अपने आवास पर बुलाकर सम्मेलन सफल होने की शुभकामनाएं दी। साथ ही वैश्य संगठन ने भी शाल उठाकर उनका सम्मान किया।