लक्ष्मी नारायण मंदिर में जन्माष्टमी पर बनेगा बर्फ का 15 फीट ऊँचा शिवलिंग -जी.के. बंसल

चेतना प्रकाश संवाददाता
नोएडा। सेक्टर- 56 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रतिवर्ष की भाँति सनातन धर्म के प्रमुख पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी को मंदिर प्रांगण में 16 अगस्त 2025 को साँय 6.30 से भव्य रूप से मनाया जा रहा है।

मंदिर समिति कोषाध्यक्ष जी.के. बंसल ने बताया कि हमारा उद्देश्य धार्मिक आयोजनों के माध्यम से हिंदू समाज को सनातन धर्म के प्रति जागृत करना है। इस वर्ष का विशेष आकर्षण बर्फ़ का 15 फीट ऊँचा शिवलिंग और मुख्य मंदिर परिसर में झूले पर बालकृष्ण का झूला झुलाना वहीं मंदिर के गीता भवन में स्वचालित भगवान कृष्ण की झांकियाँ, कृष्ण- सुदामा मिलन, कृष्ण जी का अर्जुन को विराट स्वरूप के दर्शन कराना, अर्जुन को कुरुछेत्र युद्ध आरंभ होने से पहले गीता उपदेश देना, द्रौपदी चीरहरण, गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उँगली पर उठा कर इंद्र के प्रकोप से गोकुल वासियों की रक्षा करते हुए भागवन श्री कृष्ण, माता वैष्णो देवी व अमर नाथ जी की गुफा आकर्षण का केंद्र रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लगभग 20,000 भक्तों के सम्मिलित होने की संभावना हैं।

मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टी जे.एम. सेठ ने बताया कि भक्तों के दर्शन के लिए लाइन संचालन, प्रसाद वितरण, सुरक्षा आदि की विशेष व्यवस्था हमारे प्राइवेट गार्ड्स, वॉलिंटियर व नोएडा पुलिस द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी व्रत वाले विशेष प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की जा रही है।

इस आयोजन में मंदिर ट्रस्टी आर. एन. गुप्ता, ओ. पी. गोयल, अशोक कुमार गुप्ता, हरिश सभरवाल, आर. के. भट्ट, संजीव बांधा, अंबेश भांवरी, करण अनेजा, इंद्रपाल खंडपुर का विशेष योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *