सत्यम फैशन इंस्टिट्यूट करेगा हैंडलूम फैशन शो और उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन

चेतना प्रकाश संवाददाता


नोएडा। सत्यम फैशन इंस्टिट्यूट (SFI), नोएडा, दिल्ली खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सहयोग से नेशनल हैंडलूम डे के अवसर पर 6 अगस्त को नई दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित अशोका होटल में एक भव्य हैंडलूम फैशन शो और उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन करेगा।

यह जानकारी देते हुए सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल डॉ. नीतू मल्होत्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम पारंपरिक भारतीय हैंडलूम विरासत, उसकी सांस्कृतिक परंपरा एवं आधुनिक प्रस्तुतियों को समर्पित होगा। इसमें गणमान्य अतिथि, फैशन प्रेमी, छात्राएं और कारीगर सक्रिय भागीदारी करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन की मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री सुश्री रेखा गुप्ता होंगी, जिनकी गरिमामय उपस्थिति से कारीगरों और नवोदित डिजाइनरों का उत्साह बढ़ेगा एवं सरकार की सक्रिय भागीदारी से हैंडलूम क्षेत्र में नवचेतना का सृजन स्पष्ट होगा। समारोह में SFI की चेयरपर्सन डॉ. स्नेह सिंह, सेक्रेटरी सीए डॉ. प्रदीप गुप्ता और प्रिंसिपल डॉ. नीतू मल्होत्रा भी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण SFI के डिजाइन छात्रों द्वारा डिजाइन किया गया विशेष हैंडलूम कलेक्शन होगा, जो भारत की पारंपरिक बुनाई को समकालीन सिलुएट्स और सस्टेनेबल डिज़ाइन दृष्टिकोण के माध्यम से प्रदर्शित करेगा। हर परिधान भारतीय संस्कृति, रचनात्मकता और हस्तकला की कहानी बुनकर प्रस्तुत करेगा। साथ ही, हैंडलूम उत्पाद प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित आभूषण और लाइफस्टाइल उत्पाद दिखाए जाएंगे, जिन्हें कारीगरों और छात्रों द्वारा क्यूरेट किया जाएगा, जिससे आगंतुकों को तकनीकों को समझने और कारीगरों से संवाद करने का मौका मिलेगा।

डा. नीतू मल्होत्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम सत्यम फैशन इंस्टिट्यूट की प्रतिबद्धता को दर्शाएगा कि वह पारंपरिक भारतीय शिल्पों को शैक्षणिक नवाचार और उद्योग से जोड़ने का नया मानक स्थापित करता रहेगा, जिससे छात्राएं वास्तविक दुनिया से जुड़कर देश की समृद्ध वस्त्र विरासत में योगदान दे सकेंगी।

इस भव्य आयोजन के निर्देशक अनुप बेंदर्जी और क्रिएटिव डायरेक्टर शोमेन बेंदर्जी हैं, जिनका दृश्य और रचनात्मक नेतृत्व इस कार्यक्रम को यादगार बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *