चेतना प्रकाश संवाददाता
नोएडा। रोहिणी सेक्टर 30 सीटू पॉकेट के डीडीए पार्क में भारत जागरूक नागरिक संगठन ने वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।
संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि उनका संगठन हर साल हरियाली युक्त एवं प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण कार्यक्रम करता है।
इस बार वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य जातीय जनगणना में ‘नोटा’ की तर्ज पर ‘नो कास्ट कॉलम’ के शामिल करने की मांग को लेकर है। लोगों को जातीय जनगणना के बारे में जागरूक किया गया एवं जातीय जनगणना में शामिल होने की मांग की गई।
संगठन अध्यक्ष ने बताया कि यहां के विभिन्न पार्कों में हजारों पौधों को लगाया जा चुका है। सबसे अच्छी बात यह है कि 80% से ज्यादा पौधे पनप गए और संरक्षित हैं।
आज के कार्यक्रम में संजय कुमार, सीमा राय, आरीणी राय वर्णवाल, आशा बरनवाल, प्रभुनाथ, छतरी आदि बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।