जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दूसरे सप्ताह में इंडस्ट्री एक्सपर्ट के वार्ता सत्र का आयोजन

चेतना प्रकाश संवाददाता

ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज़ इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दूसरे सप्ताह में इंडस्ट्री एक्सपर्ट के वार्ता सत्र का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना इवीएम दीप प्रज्वलित करके किया गया इंडस्ट्री एक्सपर्ट के रूप में पंतजलि फूड्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट – सेल्स एंड मार्केटिंग, अमित जवार ने एक प्रेरणादायक विशेषज्ञ वार्ता में भाग लिया। उन्होंने बिक्री की पारंपरिक धारणाओं को चुनौती देते हुए अपने सीआरसी मंत्र – स्पष्टता, लचीलापन और निरंतरता के महत्व पर प्रकाश डाला।

जवार ने सफलता के चार प्रमुख तत्वों पर जोर दिया: धैर्य, संयम, जुनून और अभ्यास। भगवद गीता से प्रेरित उनके विचारों ने छात्रों को नए दृष्टिकोण और आधुनिक बिक्री की रणनीतियों से परिचित कराया।

जीएलबीआईएमआर की निदेशक डॉ. सपना राकेश ने कहा,  अमित जवार का सत्र हमारे छात्रों के लिए एक मूल्यवान अनुभव था। उनकी बातों ने छात्रों को बिक्री के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण और रणनीतियों से परिचित कराया।”

जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा, “हम अपने छात्रों को उद्योग जगत की वास्तविकताओं के अनुसार तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमित जवार जैसे विशेषज्ञों के साथ बातचीत करना हमारे छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है।” कार्यक्रम के फैकल्टी कॉर्डिनेटर डॉ यज्ञबाला कपिल और डॉ राशि चौधरी थे। आयोजन का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *